Delhi

क्राइम ब्रांच ने नौ आरोपितों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंटरस्टेट ड्रग तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए दो ऑपरेशन चलाए और छापा मारकर महिला सहित कुल नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनके पास से लगभग डेढ़ करोड़ की हेरोइन जब्त की गई है।

डीसीपी अमित गोयल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान लक्ष्मण चौहान, तसलीमा खातून, आशु मलिक, दर्शन, ब्यूटी, विक्रम और अब्दुल रहमान के रूप में हुई है। यह सभी दिल्ली के मदनपुर खादर, गांधीनगर, शास्त्री पार्क के रहने वाले हैं। उनके पास से 385 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। एक ऑटो भी जब्त किया गया। साथ ही एक लाख 44 हजार रुपये नकद बरामद किया गया।

इस गैंग के बारे में एएसआई संदीप कुमार को एक सूचना मिली थी। तस्लीमा खातून नाम की महिला गैंग के साथ मिलकर ड्रग तस्करी कर रही है। वह गांधीनगर के सोनिया कैंप में आने वाली है। उस सूचना पर एसीपी अनिल शर्मा की देखरेख में इंस्पेक्टर जय भगवान की टीम ने वहां पर ट्रैप लगाया और मौके से लक्ष्मण चौहान और तसलीमा खातून को पकड़ा। उनके पास से 305 ग्राम हेरोइन और ऑटो बरामद किया गया। इनके खिलाफ क्राइम ब्रांच थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। इनसे जब पूछताछ हुई तो बाकी आरोपित गिरफ्तार किए गए। उनसे भी हेरोइन और 40 हजार कैश बरामद किया गया। पता चला कि यह लोग लोनी गाजियाबाद से लाते हैं और आगे दिल्ली में पुड़िया में ड्रग्स की सप्लाई करते हैं।

दूसरे ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की ही टीम ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान हिमांशु और शुभम जालिम के रूप में हुई है। इनके पास ग्राम हेरोइन और एक वेन्यू कार भी बरामद किया गया है। डीसीपी के अनुसार सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश को एक इनफार्मेशन मिली थी। उस इनफॉरमेशन के आधार पर पुलिस टीम ने महाराजा अग्रसेन पार्क के पास ट्रैप लगाकर मंगोलपुरी में कार को रोका। गाड़ी से 270 ग्राम हेरोइन बरामद की गई और कार को जब्त किया गया। फिर आरोपित हिमांशु की निशानदेही पर उसके साथी शुभम जालिम को दिल्ली के बुद्ध विहार से पकड़ा गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज

Most Popular

To Top