Delhi

क्राइम ब्रांच ने भगोड़े बदमाश को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 19 मई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 65 मामलों में शामिल रहे एक भगोड़े बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान राजन उर्फ राहुल (42) के रूप में हुई है। उत्तम नगर में 2013 में हुई झपटमारी और अवैध हथियार के दो मामलों में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ था। जांच में पता चला है कि आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूटपाट, झपटमारी, मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियार के कुल 65 से अधिक मामले दर्ज हैंं।

क्राइम ब्रांच की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने सोमवार को बताया कि 17 मई को उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक भगोड़ा बदमाश राजन उर्फ राहुल अपने किसी साथी से मिलने के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट के पास आने वाला है। सूचना के बाद फौरन एक टीम का गठन कर आरोपित को गिरफ्तार किया।

आरोपित ने खुलासा किया कि वह लगातार अपने परिवार के साथ मिलकर अपनी लोकेशन बदल रहा था। जांच के दौरान पता चला कि एक सितंबर 2013 को आरोपित ने उत्तम नगर इलाके में एक महिला से सोने की चेन छीनी थी। सात सितंबर 2013 को पुलिस ने उसे अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इन दोनों मामलों में वह जमानत पर बाहर आया और कभी कोर्ट की कार्रवाई में शामिल नहीं हुआ। अदालत ने 6 मई 2025 को उसे भगोड़ा घोषित कर दिया।

——-

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top