HEADLINES

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल व धनश्री वर्मा का तलाक

मुंबई, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट ने गुरुवार को दोनों की आपसी सहमति से तलाक के लिए दायर की गई संयुक्त याचिका को स्वीकार कर लिया।

बांबे हाई कोर्ट ने बुधवार को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री वर्मा की हिंदू विवाह अधिनियम के तहत तलाक से पहले अनिवार्य छह महीने की कूलिंग ऑफ अवधि को माफ करने की याचिका स्वीकार की थी। इस याचिका पर गुरुवार को तत्काल सुनवाई करने का आदेश दिया था। गुरुवार को फैमिली कोर्ट ने दोनों की अर्जी पर तत्काल सुनवाई की और अदालत ने दोनों की आपसी सहमति से तलाक के लिए दायर याचिका को मंजूरी दे दी.

साल 2020 के दिसंबर महीने में धनश्री और युजवेंद्र की शादी हुई थी और जून 2022 में दोनों अलग हो गए। दोनो ढाई साल से अलग रह रहे थे। दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी. उन्होंने कूलिंग-ऑफ अवधि से छूट का भी अनुरोध किया था। लगभग 5 साल के बाद इनका आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है। कोर्ट ने आदेश में कहा कि चहल को धनश्री को अंतिम गुजारा भत्ता के रूप में 4.75 करोड़ रुपये देने हैं और उन्होंने अब तक 2.37 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top