Madhya Pradesh

क्रिकेटर मयंक अग्रवाल और यश राजपूत ने किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में भी हुए शामिल

क्रिकेटर मयंक अग्रवाल और यश राजपूत महाकाल मंदिर में

उज्जैन, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल और यश राजपूत रविवार को सुबह उज्जैन पहुंचे और यहां विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। दोनों सुबह भस्म आरती के दौरान महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर इस दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए और उसके बाद चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन-अभिषेक किया।

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल और यश राजपूत रविवार सुबह बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने बाबा महाकाल के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना की, मस्तक पर तिलक लगाया और चांदी द्वार से भगवान का जलाभिषेक किया। भस्म आरती के दौरान मयंक अग्रवाल भगवान महाकाल के श्रृंगार को अपने मोबाइल से शूट करते भी देखे गए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे।

मयंक अग्रवाल एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह बेंगलुरु में जैन विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। मयंक एक सलामी बल्लेबाज हैं, जो कर्नाटक के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र 2017-18 में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा 2,253 रन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया था।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top