Sports

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी टीमों के बीच जनवरी में होगा क्रिकेट का मुकाबला

क्रिकेट (लोगो)

लखनऊ, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की क्रिकेट टीमों के बीच जनवरी के तीसरे सप्ताह में मुकाबला आरंभ होगा। इसमें चार क्रिकेट मैच लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाएंगे।

लोक निर्माण विभाग के सब डिवीजन के कर्मचारी एवं खेल अनुभवी अमित ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी जनवरी माह में क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला होगा। इसमें अधिकारियों, कर्मचारियों की चार टीमें अलग-अलग खेलते हुए फाइनल में आमने सामने भिड़ेगी।

उन्होंने बताया कि 18 जनवरी से संभवत: यह क्रिकेट का मुकाबला आरंभ होगा। एक सप्ताह के आयोजन के बाद फाइनल मैच खेला जाएगा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल मुकाबले को लेकर 18, 19, 25, 26 जनवरी को खेल मैदान बुक किया जा रहा है। फाइनल मैच के लिए तेज पिच वाले खेल मैदान की तलाश कर रहे है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top