CRIME

बच्ची से महीनों दुष्कर्म करने वाले क्रिकेट कोच पर पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

सम्बंधित थाना पनकी की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । पनकी थाना क्षेत्र में क्रिकेट कोच पर बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। आरोप के मुताबिक क्रिकेट कोच नशीला पदार्थ पिलाकर बच्ची को हैवानियत का शिकार बनाता रहा। कोच की इस हैवानियत से तंग आकर बच्ची ने परिजनों को घटना की सारी सच्चाई बताई। जिसके बाद परिजनाें की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ पॉक्सो और एससी एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कानपुर देहात की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि अपनी बेटी को पढ़ाने और क्रिकेट के प्रति उसकी रुचि को देखते हुए वह परिवार समेत पनकी के रतनपुर इलाके में किराए के मकान में रहती हैं। उनकी 12 साल की बेटी अरमापुर स्थित स्टेडियम में क्रिकेट सीखने जाती है। वहीं पनकी गंगागंज भाग-चार का रहने वाला न्यू स्टार एकेडमी का कोच नीरज शर्मा उसे क्रिकेट कोचिंग देता है। महिला का आरोप है कि बीते कई महीनों से आरोपित कोच उनकी बेटी को एनर्जी ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म कर रहा था। जब बेटी ने इसका विरोध किया तो उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। कोच द्वारा की जाने वाली इस हरकत से परेशान होकर पीड़िता ने अपनी मां को सारी सच्चाई बताई। इसके बाद परिजनों ने पनकी थाना में आराेपित के खिलाफ शिकायत करते हुए तहरीर दी।

पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि आरोपित कोच नीरज शर्मा के खिलाफ गुरुवार की देर रात एससी एसटी और पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उसके सभी ठिकानों के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल कराकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top