Bihar

नालंदा में बैंको का साख साख जमा अनुपात 0.97 प्रतिशत बढ़ा 

कार्यो की समीक्षा करते नगर आयुक्त

नालंदा, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित हरदेव भवन सभागार में आज दीपक कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त -सह – प्रभारी जिलाधिकारी , नालंदा की अध्यक्षता में हरदेव भवन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की आर्यो की समीक्षा किया गया।

अग्रणी जिला प्रबंधक श्रीकांत सिंह द्वारा बताया गया कि पिछले साल सितंबर 2023 की तुलना में जिले का साख जमा अनुपात 0.97 प्रतिशत बढ़ा, जिसमें डिपॉजिट 1820 करोड़ तथा एडवांस मात्र 871 करोड़ बढ़ा है ।

बैंक ऑफ बडौदा का साख जमा अनुपात मात्र 15.67 प्रतिशत रहने पर महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा इसमें सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी कहा गया कि सुधार नहीं होने पर कठोर कदम उठाए जाएंगे। सभी प्राइवेट बैंकों द्वारा एक भी पीएमईजीपी नही करने पर उनसे कारण पूछने को कहा गया।

सभी बैंकों को ऋण निर्धारण के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया।वहीं सभी बैंकों को सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं को समयबद्ध तरीके से निपटने का निदेश दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top