RAJASTHAN

जयपुर आरआईसी में होगा  क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो-2025

क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो का  17 अप्रैल से होगा आगाज

जयपुर, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की ओर से प्रदेश की सबसे बड़ा रियल एस्टेट एक्सपो 17 से 20 अप्रैल को होने जा रहा है।

क्रेडाई के महासचिव रवींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि क्रेडाई एक विश्वसनीय संस्था है और समूह के सभी बिल्डर्स विश्वसनीय हैं। यह एक्सपो ग्राहकों और रियल एस्टेट निवेशकों के लिए सुनहरा मौक़ा है जहाँ उन्हें एक ही जगह कई सारे प्रोजेक्ट्स देखने और खरीदने का मौक़ा मिलेगा।

क्रेडाई राजस्थान के को कन्वीनर कृष्णा गुप्ता ने बताया क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो एक त्योहार की तरह है जो मोटिवेशनल सेशन्स और एंटरटेनमेंट से भरपूर होता है। इस बार हम पांच हज़ार विजिटर्स के आने की उम्मीद करते हैं। इसके साथ ही इस बार साठ करोड़ ऑन स्पॉट बिज़नेस प्राप्त होने की आशा है।

एक्सपो में जयपुर, अलवर, अजमेर, उदयपुर, सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों के 40 से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी शामिल होंगे। इस दौरान 50 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएंगी जहां जयपुर समेत प्रदेश के कई प्रॉपर्टी मॉडल्स को डिस्प्ले किया जाएगा। एक्सपो के माध्यम से प्लॉट, फ्लैट, विला, फार्म हाउस, दुकान सहित अन्य प्रॉपर्टी का विक्रय किया जाएगा। एक्सपो में दो साल के सबसे बड़े बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जाएंगे। इससे पहले गत दिनों में हुए कार्यक्रम में क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो 2025 की स्टॉल ऑक्शन का आयोजन भी किया गया।क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो का आयोजन वर्धमान ग्रुप, पंजाब नेशनल बैंक, भव्या ग्रीन, त्रिमूर्ति कॉलोनाइजर्स एंड बिल्डर्स और ईसीई एलिवेटर्स बिरला ग्रुप के सहयोग से किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top