Uttar Pradesh

क्विज प्रतियोगिता से बच्चों में सीखने के सकारात्मक वातावरण का सृजन : राजेश यादव

पुरस्कृत बच्चे व अतिथिगण

-राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

प्रयागराज, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपद के बीआरसी उरुवा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्व का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव ने सभी प्रतिभागी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह क्विज प्रतियोगिता हमारी याददाश्त को परखने में कही ज्यादा काम करती है। यह हमें नए विचारों को तलाशने, गम्भीरता से सोचने और मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करती है। जब आप प्रतिस्पर्धा करते है तो याद रखें कि हर सवाल कुछ नया खोजने का अवसर है। आपका उत्साह और सीखने की उत्सुकता ही सबसे ज्यादा मायने रखती है।

ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में कुल 117 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसके पहले राउंड में कुल 25 बच्चें सफल हुए, फिर अंतिम राउंड में पांच-पांच बच्चों को जिला स्तर के लिए चयनित किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम के आधार पर विकास खंड स्तर पर शीर्ष पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवं पांच बच्चों को विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया गया है। प्रतियोगिता विज्ञान एआरपी सुनील शुक्ला के संयोजन में तथा एआरपी राजेश मिश्रा, प्रीतम दास व विमलेश यादव की देखरेख में सम्पन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण-पत्र, स्टेशनरी, पेन आदि पुरस्कार प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया।

जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता हेतु महक शर्मा कोटहा, स्वाती तिवारी लोहारी, सुहानी भारतीया नीबी, प्रतीक त्रिपाठी बिगहनी, हर्ष वर्मा चौकठा नरवर तथा मॉडल प्रदर्शनी हेतु शिवम विश्वकर्मा टिकुरी, अंशिका निषाद व अनन्या निषाद चौकी, प्रिया यादव लोहारी तथा तहजीब कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का चयन जनपद स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान योजनान्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top