HimachalPradesh

सेंट्रल जेल नाहन के 35  बन्दी सीख रहे बांस के उत्पाद बनाना 

पप

नाहन, 03 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय आदर्श कारागार नाहन के 35 बंदी जल्द ही बांस व् बेंत शिल्प निर्माण में निपुण होंगे। यूको आर सेटी नाहन के सौजन्य से इन चयनित 35 बंदियों को बांस व् बेंत शिल्प बारे कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जेल परिसर में ही आयोजित किया जा रहा है। स्कील प्रशिक्षक विजय मेहरा इन्हे प्रशिक्षण दे रहे हैं।

यूको आर सेटी की निदेशक अमिता शर्मा ने बतायाकि नाहन आदर्श कारागार में बंदियों को बांस आधारित शिल्प बारे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे जहां उनमे सकारात्मक सोच आएगी वहीं यह प्रशिक्षण इनके रोजगार में भी काम आएगा। बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने व उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top