CRIME

सिरफिरे युवक ने पुलिसकर्मी पर चापड़ से किया हमला, घायल

संबंधित थाना बिन्दकी की फोटो

फतेहपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में मुख्य आरक्षी पर एक सिरफिरे युवक ने चापड़ से हमला कर दिया। घटना में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामले में तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा इलाके की पीआरवी 1160 की पुलिस मंगलवार की रात क्षेत्र में गस्त कर रही थी। पीआरवी वैन में तैनात मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के चडेरू चौखटा गांव निवासी मुख्य आरक्षी नरेंद्र कुमार ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके साथ चालक धर्मेंद्र सिंह व सुनील कुमार थे। इस दौरान रात करीब सवा 12 बजे जैसे ही उक्त पुलिसकर्मी रहमतपुर मोड़ के पास पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति हाथ में चापड़ लेकर बंगाली डॉक्टर को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने युवक को टोंक दिया। इससे आग बबूला युवक भड़क गया और दौड़कर पुलिस कर्मियों से भिड़ गया। इस दौरान युवक ने चापड़ से हमला कर दिया। हादसे में ड्राइवर धर्मेंद्र के हांथ की उंगली में गंभीर चोंटें आईं। किसी तरीके से सिरफिरे युवक को पुलिस कर्मियों ने काबू में करते हुए दबोच कर थाने ले गये।

पुलिस की सख्ती से पूछताछ में आराेपित ने धर्मेंद्र सोनकर निवासी जोनिहा थाना बिंदकी कोतवाली अपनी पहचान बताई। उसके कब्जे से पुलिस ने हमले में प्रयुक्त बांका बरामद किया है। मुख्य आरक्षी नरेंद्र कुमार की शिकायत पर बुधवार काे पुलिस ने सुसंगत धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बुधवार काे बताया कि मुख्य आरक्षी की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट आदि की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top