मुरैना, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अनंत चतुर्दशी के दिन मंगलवार जिले भर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर मुरैना ग्वालियर के बीच में स्थित आसन नदी में भी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। जिसमें ग्वालियर से भी भक्त गणेश प्रतिमाऐं लेकर आएं। ऐसी ही एक प्रतिमा ग्वालियर से आई जो काफी बड़ी एवं वजनी थी। चूंकि आसन नदी पर पुलिस एवं प्रशासन का अमला तैनात था इसलिए भक्तों से इस विशाल प्रतिमा को वैसे ही विसर्जन के लिए मना कर दिया गया। आनन-फानन में मुरैना से क्रेन बुलाई गई और क्रेन की सहायता से इस प्रतिमा को बांधकर आसन नदी में छोड़ा गया।
बताया जाता है कि नूराबाद स्थित आसन नदी में मंगलवार को ग्वालियर में बाड़ा पर स्थापित शिवजी-गणेश प्रतिमा को विसर्जन को भक्त लेकर आए थे। लेकिन यह प्रतिमा काफी बड़ी थी तथा वजन भी बहुत था। इस वजह से आसन नदी पर तैनात पुलिसवालों ने यूं ही इस प्रतिमा को विसर्जन करने से मना कर लिया। इसके बाद मुरैना से क्रेन बुलाई गई और क्रेन की मदद से प्रतिमा को बांधकर आसन नदी में छोड़ा गया।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा