Jammu & Kashmir

अवैध खनन पर नकेल कसते हुए जम्मू जिले के दक्षिणी क्षेत्र में पुलिस ने 5 वाहन जब्त किए

जम्मू, 20 सितंबर हि.स.। अवैध खनन के खिलाफ अभियान और उल्लंघनकर्ताओं पर शिकंजा कसने के लिए जम्मू पुलिस ने अवैध खनन में शामिल अपराधियों और सार्वजनिक संसाधनों से पैसे कमाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है।

जिले जम्मू के दक्षिणी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चलाए गए एक अभियान में पीएसआई राजेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस चौकी बेलीचराना ने अवैध खनन के तहत रेत से भरे 04 वाहनों को कब्जे में लिया। दूसरी ओर पीएसआई करनैल सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी चट्ठा ने 01 ट्रक जब्त किया।

कुल मिलाकर पुलिस द्वारा दक्षिणी क्षेत्र के पीएस सतवारी के अधिकार क्षेत्र में 05 वाहन जब्त किए गए हैं।

इन वाहनों को हिरासत में लेने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए जिला खनन अधिकारी को सूचित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top