HimachalPradesh

बस किराए वृद्धि के निर्णय को तुरन्त वापिस ले सरकार : सीपीएम

नाहन, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार द्वारा बसों के न्यूनतम किराया 5 रुपए से बढ़ाकर 12 रुपए(145% की वृद्धि) करने, एचआरटीसी द्वारा स्कूल बस के किराए में 50 प्रतिशत की वृद्धि तथा रियायती येलो कार्ड, स्मार्ट कार्ड, सम्मान कार्ड की दरों में वृद्धि की माकपा सिरमौर ने कड़ी निंदा की है और सरकार से मांग करती है कि सरकार इस किराया वृद्धि के इस निर्णय को तुरन्त वापिस ले। अन्यथा पार्टी सरकार के इस आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने के निर्णय के विरूद्ध जनता को लामबंद कर आंदोलन करेगी।

माकपा ज़िला सिरमौर सचिव राजेंदर ठाकुर और माकपा जिला केंद्र सदस्य संतोष कपूर एवं आशीष कुमार ने कहा कि प्रदेश में रेलवे लाइनों के अभाव के कारण बस सेवा ही एकमात्र परिवहन का साधन है। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में आम जनता बस से ही सफर कर पाती है। इसलिए यदि बस किराए में वृद्धि की गई तो इससे आम जनता विशेष रूप से किसान, मज़दूर, छात्र, कर्मचारी, महिला व युवा वर्ग बुरी तरह से प्रभावित होंगे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top