HimachalPradesh

क्रांति कारी गीतों से शुरू हुआ मंडी में भाकपा का दो दिवसीय शताब्दी समारोह

मंडी, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मंडी में आयोजित किए जा रहे शताब्दी समारोह की शुरुआत क्रांतिकारी गीतों के साथ की गई।मेरा रंग दे बसंती चोला जैसे क्रांतिकारी गीत गाकर कलाकारों ने कार्यक्रम की शुरुआत से ही समा बांध दिया। वहीं हिमाचल प्रदेश की प्रख्यात लोक गायिका कृष्णा जी ने घालुआ मजूरा ओ डेरा तेरा दूरा, तैं घरे कदी आउणा लोकगीत गाकर दर्शकों की वाहवाही के साथ खूब तालियां बटोरी।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर मंडी के बिपाशा सदन में आयोजित किए जा रहे इस राज्य स्तरीय समारोह का उद्घाटनवर्तमान भारत और उसकी चुनौतियां विषय पर आयोजित एक सेमिनार से किया गया। जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सहित अनेकों संगठनों के नेताओं तथा राजनीतिक विश्लेषकों, विचारकों एवं शिक्षाविदों ने शिरकत की।

शताब्दी समारोह आयोजन समिति के महासचिव कामरेड देशराज ने अगले दो दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ अपनी बात कही, जबकि समिति के अध्यक्ष दीनू कश्यप ने सेमिनार के विषय पर अपने विचार रखें। भारतीय जन नाट्य संघ के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड शैलेन्द्र कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में देश को घृणा की ताकत से चलाने की कोशिश की जा रही है जो कि न केवल देश के लिए बल्कि मनुष्यता के लिए एक बड़ा खतरा बनती जा रही है।

उन्होंने कहा कि 145 करोड़ देशवासियों के खूबसूरत भारत देश को केवल और केवल मोहब्बत की ताकत से मजबूती मिल सकती है जबकि फासीवादी ताकतें सांप्रदायिक घृणा पैदा करके देश को कमजोर करने का काम कर रही है। इसके अलावा सेमिनार को अखिल भारतीय नारी सभा की राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कमलजीत कौर, पूर्व विधायक बी डी लखनपाल, वरिष्ठ पत्रकार डी पी गुप्ता ने संबोधित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top