मालदह, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मालदह जिले के मानिकचक विधानसभा क्षेत्र के दक्षिण चांदीपुर इलाके आवास योजना की सूची में एक ही परिवार के 12 लोगों के नाम का विरोध करना एक माकपा कार्यकर्ता पर हमला किया गया। पीड़ित युवक दानेश अली सीटू के जिला परिषद सदस्य बताया जा रहा है। आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगे हैं।
आरोप है कि स्थानीय तृणमूल नेता आबिर अली और उनके परिवार के 12 सदस्यों का नाम आवास योजना की सूची में आया है। घटना का विरोध करते हुए दानेश अली ने मानिकचक पूर्व प्रखंड एवं जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की थी।
आज सुबह दानेश अली पर अबीर अली समेत 10 से 25 लोगों ने असलहे से हमला कर दिया। इस दौरान दानेश को चाकुओं से गोदा गया। दानेश को लहूलुहान हालत में मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
सीटू स्टेट काउंसिल के सदस्य कमल शेख ने कहा, ‘सच्चाई यह है कि 20-25 दिन पहले 12 लोगों के नाम आवास योजना में आए थे। उनके पास इमारतें हैं। इसकी लिखित शिकायत डीएम व बीडीओ कार्यालय से की गयी थी। कुछ दिन बाद आज शनिवार को अबीर आया और साइन अली समेत 25 लोगों ने दानेश अली पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में दानेश को मालदह मेडिकल कॉलेज लाया गया। जो लोग हमला कर रहे हैं वे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और दानेश माकपा का। इसलिए यह हमला हुआ है। खबर लिखे जाने तक स्थानीय तृणमूल नेतृत्व से इस मामले में कोई प्रक्रिया नहीं मिल पाई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय