West Bengal

सीपीआईएम जुटाएगी ज्योति बसु रिसर्च सेंटर के लिए फंड, घर-घर जाकर मांगा जाएगा सहयोग

कोलकाता, 04 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्य में वाम मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु की स्मृति में बनाए जा रहे रिसर्च सेंटर के लिए फंड जुटाने का अभियान शुरू किया है। वाममोर्चा अध्यक्ष विमान बसु ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आगामी छह मार्च से 20 मार्च तक इस अभियान को चलाया जाएगा। अभी तक पार्टी की ओर से एक लाख 30 हजार रुपये की राशि इकट्ठा की गई है।

वाममोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि इस रिसर्च सेंटर में एक आधुनिक पुस्तकालय भी बनाया जाएगा, जिसके लिए अलग-अलग संस्थानों और व्यक्तिगत स्तर पर लोगों से किताबें दान करने की अपील की गई है। इसके अलावा आर्थिक सहयोग के लिए भी आम लोगों तक पहुंचने की योजना है।

वाममोर्चा की ओर से तय किया गया है कि रिसर्च सेंटर के लिए आवश्यक राशि जुटाने के लिए कार्यकर्ता आम जनता के बीच जाएंगे। जरूरत पड़ने पर घर-घर जाकर सहयोग मांगा जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ा जा सके।

बता दें कि इस रिसर्च सेंटर का उद्देश्य ज्योति बसु के राजनीतिक विचारों, योगदान और उनके कार्यों पर शोध को बढ़ावा देना है। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि यह केंद्र भविष्य में नई पीढ़ी के लिए एक महत्वपूर्ण संशाधन का काम करेगा।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top