West Bengal

डानकुनी में शुरू हुआ सीपीआईएम का राज्य सम्मेलन

हुगली, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

सीपीआईएम का 27वां राज्य सम्मेलन शनिवार को हुगली के डानकुनी में शुरू हो गया है। राज्य सम्मेलन से पहले माकपा की युवा नेता मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि वोट लूटने के लिए पूरी व्यवस्था का दुरुपयोग किया गया है। इसकी शुरुआत 2013 के पंचायत चुनावों से हुई थी। 2018 के बाद नगरपालिका चुनावों में भी यही तस्वीर देखने को मिली है। उन्होंने दावा किया कि वामपंथी जमाने में बीडीओ को न तो तबादला करना पड़ता था और न ही सजा का सामना करना पड़ता था। कभी किसी को बैलेट चबाते हुए नहीं देखा गया था।

वामपंथी नेता का मानना है कि औद्योगीकरण और रोजगार के मुद्दों को उठाकर लोगों का समर्थन फिर से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर काम नहीं होगा, कारखाने नहीं होंगे, सुरक्षा नहीं होगी, स्वास्थ्य नहीं होगा, खेती नहीं होगी, तो हम सभी बड़े खतरे में होंगे। यही मैं पूरे राज्य के लोगों से कहना चाहती हूं।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top