
अररिया,24 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की जिला कमिटी की बैठक कामरेड विजय कुमार की अध्यक्षता में अररिया कॉलेज स्टेडियम रोड अम्बेडकर कॉलोनी स्थित जिला पार्टी कार्यालय में हुई।
बैठक में पार्टी जिला सचिव कामरेड रामविनय राय के द्वारा बैठक में 11 सुत्री एजेंडा लाया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।पार्टी का जिला में नवीकरण और सदस्यता को लेकर चर्चा की गई।पार्टी द्वारा जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलए 1 नियुक्ति के बाद विधानसभा क्षेत्रों में सभी बुथों पर बीएलए 2 की नियुक्ति का कार्य की समीक्षा की गई।
अंतिम सप्ताह तक लक्ष्य पूरा कर लेने को निर्धारित किया गया। बैठक में अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर जिला पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।20 मई 2025 को अखिल भारतीय श्रमिक संगठन द्वारा अखिल भारतीय आम हड़ताल का समर्थन में जिला के सभी क्षेत्रों से मजदूर किसान को व्यापक गोलबंदी कर आम हड़ताल को अररिया जिला में सफल बनाने का निर्णय लिया गया। दिनांक 26 मई 2025 को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति एडवा का अररिया जिला सम्मेलन आयोजित है, जिसे सफल बनाने के लिए पार्टी की ओर से साथी को अधिकृत किया गया।
बैठक में चंद्रशेखर पासवान, हरिलाल सिंह , नाहिदा खातुन, शराफ़त,मो जमाल साहब, सावो खातुन, रोहित कुमार विश्वास, विन्देश्वरी यादव, योगानंद ततमा,नवल किशोर मंडल, अजीत कुमार, फुल बानो,पवन रिषिदेव, ज्ञानदेव पासवान, हलिमा खातुन, शंभू कुमार झा,आविद मस्तान,मो अब्दुल कलाम,राजु रिषिदेव, प्रमोद सिंह यादव एवं अन्य साथियों ने भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
