Jharkhand

सीपीआई करेगा 24 काे विधानसभा का घेराव

कार्यक्रम में शामिल पार्टी नेता
कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ता

रामगढ़, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । झारखंड में बालू और कोयले की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। यहां लगे कारखाने लगातार प्रदूषण फैला रहे हैं। इस मुद्दे पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने एक बार फिर आंदोलन करने का ऐलान किया है। पार्टी ने 24 मार्च को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की है। पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने रामगढ़ शहर के झंडा चौक स्थित पार्टी कार्यालय में इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बुधवार को हम मंजूर भवन में शहीद मजरुल हसन खान का 53 वां शहादत दिवस मना रहे हैं। पार्टी नेताओं ने सबसे पहले 2 मिनट का मौन रख शाहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

महेंद्र पाठक ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष के मैदान में है। केंद्र एवं राज्य सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में 24 मार्च को रांची विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से भूमि बैंक को रद्द करने, गैर मजरुआ जमीन की रसीद को चालू करने, झारखंड विधानसभा में बाबा भीमराव अंबेडकर एवं जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने,भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू करने सहित बीस मांग पत्र शामिल है। मौके पर राज्य परिषद के सदस्य डॉक्टर बी एन ओहद्दार, नेमन यादव, मेवा लाल प्रसाद, गाने नाथ चौधरी पोखन महतो, जीतू महतो सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top