West Bengal

माकपा का पश्चिम बंगाल राज्य सम्मेलन शुरू, आगामी चुनावों की रणनीति पर होगा मंथन

माकपा

कोलकाता, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में माकपा का चार दिवसीय राज्य सम्मेलन शनिवार को हुगली जिले के डानकुनी में शुरू हो गया।

इस सम्मेलन का उद्घाटन माकपा की केंद्रीय समिति के समन्वयक प्रकाश करात ने किया। सम्मेलन में अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तय किए जाने की संभावना है।

माकपा के एक अधिकारी ने बताया कि सम्मेलन के समापन दिवस यानी 25 फरवरी को डानकुनी में एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे ने पश्चिम बंगाल में लगातार 34 वर्षों तक शासन किया था, लेकिन 2011 के बाद से सत्ता से बाहर है। 2021 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी। इसके अलावा, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से एक भी सीट नहीं जीत सकी।

हालांकि, पार्टी राज्य में कानून-व्यवस्था, कथित किसान संकट और शिक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर लगातार कार्यक्रम और विरोध प्रदर्शन कर रही है, लेकिन चुनावी नतीजों में उसे सफलता नहीं मिल रही है।

वर्तमान में पश्चिम बंगाल की राजनीति में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा और लोकसभा में सभी सीटों पर कब्जा कर लिया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस सम्मेलन में दीर्घकालिक योजनाओं पर चर्चा हो सकती है, ताकि पार्टी अपने राजनीतिक आधार को दोबारा मजबूत कर सके और चुनावी सफलता हासिल करने के साथ-साथ जनता के बीच फिर से समर्थन जुटा सके।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top