शोणितपुर (असम), 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । बुधवार को चारदुआर में सीपीआई (एम) की जिला समिति द्वारा भूमि पट्टा वितरण, चाय श्रमिकों को भूमि का पट्टा दिए जाने, मिशन बसुंधरा के तहत किसानों को छोटे प्रीमियम के बदले पट्टा दिए जाने, किसानों को उजाड़ने की प्रक्रिया रोकने सहित कई अन्य मांगों को लेकर धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया।
धरने में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर और बैनर लेकर विभिन्न नारे लगाए और चारदुआर राजस्व सर्कल कार्यालय के बाहर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार किसानों और श्रमिकों के हितों की अनदेखी कर रही है।
धरने के दौरान सीपीआई (एम) के नेताओं ने राजस्व अधिकारी कार्यालय के जरिए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा को एक ज्ञापन भेजा, जिसमें उनकी मांगों को मानने की अपील की गई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश