जम्मू, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंश तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए सिधरा की पुलिस टीम ने 01 गोवंश तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है जिसमें तवी ब्रिज सिधरा नाके पर टाटा मोबाइल रजिस्ट्रेशन नंबर JK21H-1983 से 04 वाहन को जब्त कर चार गोवंश को बचाया गया। इस बीच मौके का फायदा उठाकर वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।
मामले की आगे की जांच जारी है।
आम जनता ने गोवंश तस्करों के खिलाफ पुलिस की लगातार और सख्त कार्रवाई की सराहना की है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह