हरिद्वार, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । खेत में गौकशी कर रहे आरोपित पुलिस की आहट पाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से गौमांस, गौकशी के उपकरण व दो बाइक बरामद की हैं। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक जनपद की थाना भगवानपुर पुलिस को क्षेत्र के ग्राम छापुर स्थित बगीचे में गौकशी किए जाने की मुखबिर से सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपित फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस को मौके से तीन कुंतल गौमांस, गौकशी के उपकरण व दो बाइक बरामद हुई। पुलिस ने सभी को कब्जे में ले लिया। फरार आरोपितों की संख्या तीन बतायी गई है। पुलिस ने फरार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला