गाजियाबाद, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना टीलामोड पुलिस ने शुक्रवार की रात मुठभेड़ के दौरान दिल्ली के रहने वाले एक गौकश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चली गोली से यह गौकश घायल हो गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने पिछले दिनों काका फार्म हाउस के पास गौवंश का कटान किया था, जिसमें उसके साथी भी शामिल थे। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस, पशु काटने में प्रयुक्त उपकरण व बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद किया है।
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने शनिवार सुबह बताया कि शुक्रवार की रात्रि को थाना टीला मोड पुलिस कोयल एनक्लेव के सामने संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल सवार एक युवक अत्यधिक तेजी से भोपुरा की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रूकने का इशारा दिया। पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार युवक ने अपनी मोटरसाइकिल तेजी से कोयल एनक्लेव के सर्विस रोड पर मोड़ने का प्रयास किया, जिसमें वह बरसात होने के कारण फिसल कर गिर गया । पुलिस को अपनी तरफ आता देख उसने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो उसके बाएं पैर में ली लगी ।
घायल युवक ने अपना नाम मोहम्मद फिरोज निवासी रकाबगंज अशरफ अली रोड थाना चांदनी महल दिल्ली बताया । पुलिस पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया गया कि कुछ दिनों पहले उसने उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर काका फार्म हाउस के पीछे पशु कटान किया गया था। घायल को उपचार के लिए 50 सैया हॉस्पिटल लोनी भेजा गया है। घटना में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है ।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली