Uttar Pradesh

योगी-मोदी राज में गोकशी बर्दाश्त नहीं, होगी कठोर कार्रवाई : रत्नाकर मिश्र

नगर विधायक रत्नाकर मिश्र

– बख्शे नहीं जाएंगे विंध्यधरा पर गोकसी का अपराध करने वाले

मीरजापुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग स्थित कुरेश नगर में रविवार को हुई गोकसी की घटना को लेकर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने चिंता व्यक्त की। घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने डीआईजी और एसपी से बातचीत की। इसके बाद एसपी ने मौके पर पहुंचकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक डी फ्रीजर में संदिग्ध बीफ पाया गया, जिसका सैंपल लेते हुए पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

नगर विधायक ने कहा कि विंध्यधरा पर गोकसी का अपराध करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा उसे कठोर सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि योगी और मोदी राज में गोकशी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि देश में एक साजिश चल रही है। इसके तहत खाद्य पदार्थों में मिलावट की जा रही है। कहीं जूस में पेशाब मिलाया जा रहा है, तो कहीं रोटी और मसाज के दौरान थूक लगाया जा रहा है। यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

10 पुलिसकर्मी निलंबित, शहर कोतवाल के खिलाफ बैठाई जांच

शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामबाग कुरेशनगर में गौकशी के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जिला अस्पताल चौकी की पूरी पुलिस टीम को निलंबित कर दिया है। इसमें दायित्वों के निर्वहन में गोपनीय विभाग समेत 10 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। जिसमें अस्पताल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव, मुख्य आरक्षी मों अंसार, प्रवीण कुमार, सुधीर सहाय, सतीश यादव, संजय यादव, आरक्षी प्रेम प्रकाश, अजय गौतम, उप निरीक्षक अलहम्द एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई के मुख्य आरक्षी संजय सिंह शामिल हैं। साथ ही शहर कोतवाली प्रभारी के खिलाफ भी जांच बैठाई गई है। पुलिस अघीक्षक ने कहा कि गौवंश की तस्करी और वध के मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top