जौनपुर, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । जलालपुर थाना क्षेत्र के बन्दीपुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात को विश्व हिंदू परिषद विभाग गौ रक्षा प्रमुख के प्रमुख के नेतृत्व में उनकी टीम ने एक ट्रक पर लदे 27 गोवंशों को पकड़ लिया। उनकी सूचना पर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर गोवंशों को गोशाला में भिजवा दिया।
इस मामले में शनिवार को जानकारी लेने पर गो सेवा जिला प्रमुख पवन मिश्र ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतापगढ़ से एक ट्रक पर 28 गोवंश लदकर गोकशी के लिए बिहार ले जाया जा रहा था।हौज टोलप्लाज़ा पर गो रक्षा प्रमुख अपने साथियों राज दुबे, मिशेल सिंह, रतन सिंह परमार आदि मौजूद थे। ट्रक चालक जब हौज टोलप्लाज़ा पर पहुंचा तो उसे रुकने का इशारा किया गया। वह भागने लगा तब पवन मिश्र ने ट्रक के पहिये के सामने लोहे के कील लगा कांटा फेंक दिया। जिससे ट्रक का अगला पहिया पंचर हो गया। ट्रक चालक उसके बाद भी लगभग एक किमी तक भगा कर ले गया। वहाँ पहुंचकर वह ट्रक छोड़कर खलासी के साथ भाग गया।
गोसेवा प्रमुख की सूचना पर थाना प्रभारी जलालपुर घनानंद त्रिपाठी मौके पर आ गए। उन्होंने गोवंशों को नगर के पालीटेक्निक स्थित गोशाला पर भिजवाया।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव