Madhya Pradesh

अशोकनगर: गौवंश को ठंड से बचाने गौसेवक बांट रहे औषधियुक्त लड्डू

अशोकनगर: गौवंश को ठंड से बचाने गौसेवक बांट रहे औषधियुक्त लड्डू

अशोकनगर,22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । तेज शीत लहर का असर इंसानों में ही दिखाई नहीं दे रहा बल्कि गौवंश आदि जानवरों में भी दिखाई दे रहा है। गौवंश पर शीत लहर का असर देखते हुए गौवंश की जुनूनी सेवा करने वाले सोनू जैन ने 17 क्वुंटल औषधियुक्त लड्डू अपने हाथों से बनाए और गौवंश के लिए लड्डूओं से भरे 50 थैले वितरित किए गए।

गौसेवा को जुनून की हदें पार कर अंजाम देने वाले शहर के गौसेवक सोनू जैन रविवार को गौवंश को ठंड से बचाने के लिए औषधियुक्त लड्डू बांटने के लिए निकल पड़े। बताया गया कि पहले ही दिन उन्होंने 50थैले वितरित कर दिए। खास बात यह है कि लड्डू बनाने का काम भी सोनू जैन अकेले ही करते हैं। वह पिछले पांच साल से यह काम कर रहे हैं। लड्डुओं में प्रयुक्त होने वाली सामग्री सोनू जैन जन सहयोग से एकत्र करते हैं।

बताया गया कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की प्रेरणा से गौ सेवा करने के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सोनू ने समाधि स्थल स्थित पशु उपचार केंद्र पर प्रतिदिन कई घंटे सेवाएं देते हैं। वे बताते हैं कि ठंड के मौसम में पशुओं के बीमार होने के मामले ज्यादा सामने आते हैं। कारण पशु ठंड से बचाव का उपाय खुद नहीं कर पाते हैं इसलिए जरूरी है कि उन्हें ठंड से बचाने के लिए

पर्याप्त उपाय किए जाएं। पशुओं को ठंड से बचाने के लिए उन्हें औषधियुक्त लड्डू खिलाने चाहिए। इस बार अभी तक करीब सत्रह क्विंटल सामग्री के लड्डू बन चुके हैं। लड्डुओं को वितरित करने के लिए इन्हें थैले में पैक किया जा रहा है। अभी तक 180 थैले पैक हो गए हैं।

सोनू अनेकों बार हो चुके सम्मानित गौ सेवा के लिए हर समय वाले सोनू जैन को गौ सेवक तैयार रहने के रूप में हर कोई न केवल जानता है बल्कि भरपूर सम्मान देता है। आम लोगों के साथ ही विभिन्न समाजसेवी, संस्थाएं व शासन भी सोनू जैन को उनके सेवाकार्य के लिए सम्मानित कर चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top