Uttrakhand

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को फांसी देने की मांग, हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट में गऊ रक्षकों ने किया प्रदर्शन

हिंदू बालिका के दुष्कर्म के दोषी नदीम को हो फांसी, हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट में गऊ रक्षकों का प्रदर्शन

देहरादून/हल्द्वानी, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपित ऑटो चालक नदीम को फांसी देने व सभी ऑटो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट की जांच एवं सत्यापन की मांग को लेकर गऊ रक्षकों ने बुधवार को हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। गऊ रक्षकों ने बहन-बेटियों की सुरक्षा की मांग उठाई।

गऊ रक्षक जोगेंद्र राणा जोगी के नेतृत्व में गऊ रक्षकों ने सरकार व प्रशासन से नैनीताल व बरेली रोड पर नियम विरुद्ध चल रहे ऑटो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट की जांच के साथ सत्यापन करने की मांग की। गऊ रक्षकों ने सरकार और प्रशासन से दुष्कर्म के आरोपित ऑटो चालक को फांसी देने के साथ उसका घर भी ढहाने की मांग की।

इस दौरान चंदन मलहरा, देव बिष्ट, दीपांशु पोखरिया, भुवन जोशी, सुरेश सिंह, करन जायसवाल, मुकेश कुमार, प्रदीप उप्रेती, नीलांबर कांडपाल, तरुण सक्सेना, जगदीश देवरी समेत अनेकों गौसेवक उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top