CRIME

अलाव नहीं जलाने पर चचेरे भाई को घोंपा चाकू

बलिया, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । बैरिया थाना के बिशुनपुरा में मंगलवार की सुबह आठ बजे अलाव जलाने को लेकर एक युवक पर उसके ही चचेरे भाई ने चाकू से हमला कर दिया। आनन-फानन में घायल युवक को सीएचसी सोनबरसा ले जाया गया, जहां से उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. उस्मान ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 22 वर्षीय पिंटू सिंह पर उसके चचेरे भाई कन्हैया सिंह ने चाकू से वार कर दिया। सूचना मिलते ही तत्काल बैरिया पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पिंटू सिंह को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी सोनबरसा में भर्ती कराया गया, जिसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय बलिया रेफर कर दिया है।

इस संबंध में पुलिस जांच में जुटी है। आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयासरत है। उधर, बैरिया एसओ के मुताबिक दोनों परिवारों में कोई विवाद नहीं था। सुबह में कन्हैया सिंह ने पिंटू सिंह से आग जलाने को कहा, उसके मना करने पर घर से चाकू लाकर हमला कर दिया।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top