CRIME

जमीन के विवाद में मौसेरे भाई ने की थी युवक की हत्या, दो गिरफ्तार

घटना का खुलासा करते पुलिस अधिकारी

लखनऊ, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मोहनलालगंज पुलिस ने 29 दिसंबर को हुए अरुण कुमार की हत्या का मंगलवार को खुलासा कर दिया है। जमीन के विवाद को लेकर मौसेरे भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अरुण की हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारोपितों के पास से मोबाइल और अन्य चीजें बरामद की है।

प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि अशियाना के औरंगाबाद निवासी सजीवनलाल और उसके साथी रंजीत रावत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त रामसजीवन मृत अरुण का मौसरे भाई है। भूमि के बटवारें में अरुण को सड़क के किनारे की जमीन मिली थी। दोनों के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रामसजीवन ने अरुण को जान से मारने की धमकी भी कई बार दी थी। जमीन के विवाद में घटना वाले दिन आरोपित ने अपने साथी के साथ मिलकर अरुण को शराब पिलाई। जब वो अधिक नशे में हो गया तो दोनों ने चाकू से उसका गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मृतक युवक का मोबाइल आरोपितों के पास से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top