HEADLINES

अमानतुल्लाह खान को जेल में इलेक्ट्रिक केतली और ग्लूकोमीटर देने की मांग पर कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा

राऊज एवेन्यू कोर्ट

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की जेल के अंदर इलेक्ट्रिक केतली और ग्लूकोमीटर ले आने की अनुमति मांग वाली याचिका पर कल यानी 9 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। आज सुनवाई के दौरान इस मामले के आरोपित जीशान हैदर ने इस मामले में ईडी की ओर से दाखिल दस्तावेज की सूची मांगी। कोर्ट ने इस अर्जी पर ईडी को नोटिस जारी किया। इस मामले के दूसरे आरोपित कौसर इमाम सिद्दीकी ने निजी अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति मांगी, जिस पर कोर्ट ने जेल प्रशासन से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है।

कोर्ट ने 7 अक्टूबर को अमानतुल्लाह खान की न्यायिक हिरासत 21 अक्टूबर तक बढ़ायी थी। इसके पहले अमानतुल्लाह खान ने कोर्ट से न्यायिक हिरासत के दौरान अपना मेडिकल रिकॉर्ड अपने साथ रखने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। ईडी ने 2 सितंबर को अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था। ईडी के मुताबिक दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती में गड़बड़ियों में अमानतुल्लाह ही मुख्य आरोपित हैं। इस मामले में चार लोग पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जो अभी न्यायिक हिरासत में हैं। अमानतुल्लाह ने आपराधिक गतिविधियों से काफी संपत्ति अर्जित की और अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदी है। छापे के दौरान कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य ऐसे मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि वो मनी लांड्रिंग में लिप्त हैं।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top