HEADLINES

नाबालिग को प्रताड़ित करने का आरोप, कोर्ट ने तृणमूल नेता के खिलाफ समन किया जारी

बाहुबली नेता राकेश शील के खिलाफ कोर्ट का समन

दक्षिण दिनाजपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । नाबालिग को प्रताड़ित करने के मामले में भारतीय राष्ट्रीय तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (आईएनटीटीयूसी) के पूर्व जिलाध्यक्ष व बाहुबली नेता राकेश शील के खिलाफ कोर्ट ने शुक्रवार को समन जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि एक नाबालिग लड़की को अपनी दुकान के अंदर बुलाकर प्रताड़ित करने के आरोप में राकेश शील के खिलाफ 28 मई को बालुरघाट थाने में शिकायत दर्ज की गयी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया। उस मामले में कोर्ट ने 23 सितंबर को फरार राकेश शील के नाम समन जारी किया।

पुलिस ने शुक्रवार को नारायणपुर इलाके में स्थित उनके घर के दरवाजे पर जारी समन को चिपका दिया। घर ही नहीं, आबादी क्षेत्र में बालुरघाट बस स्टैंड के गेट और सरोज सेतु रोड स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी समन चिपकाया गया है।

बताया जा रहा है कि अगर इस समन के 30 दिन के भीतर नेता की संपत्ति जब्त की जा सकती है। इस घटना को लेकर जिले की राजनीति गरमा गया है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top