HEADLINES

कोर्ट ने एनआईए नक्सली के आवाज के नमूने की जांच की दी अनुमति

कोर्ट की फ़ाइल फ़ोटो

रांची, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत ने मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए)की ओर से दाखिल आवेदन पर सुनवाई के बाद आरोपित नक्सली सब्यसाची गोस्वामी के आवाज के नमूने प्राप्त कर जांच करने की अनुमति दे दी है। अदालत ने पुलिस रिमांड में रहते हुए स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एसएफएसएल) निदेशक रांची को एनआईए शाखा कार्यालय में आरोपित व्यक्ति के आवाज के नमूना प्राप्त करने के लिए विशेषज्ञ को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है।

अनुमति मिलने के बाद अब एनआईए सीपीआई माओवादी नक्सली सब्यसाची गोस्वामी उर्फ अजय उर्फ पंकज की आवाज की जांच एसएफएसएल से कराएगी। वर्तमान में एनआईए टीम सब्यसाची गोस्वामी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। यह पूछताछ 27 सितंबर तक जारी रहेगी। आरोपित पश्चिम बंगाल निवासी है। उस पर सीपीआई(माओवादी) संगठन का सीसी सदस्य रहते हुए संगठन और इसकी विचारधारा का विस्तार करने और पुनर्जीवित करने के साथ नए कैडर की भर्ती करने और प्रशिक्षण का संचालन करने का आरोप है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top