HEADLINES

कोर्ट ने की सीएए को लेकर हुए बवाल के अभियुक्त की जमानत निरस्त

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । न्यायालय ने शुक्रवार को सीएए को लेकर हुए बवाल के एक अभियुक्त की जमानत याचिका को निरस्त कर दिया है। पुलिस ने उसे कुछ दिन पहले ही पकड़ा था।

थाना दक्षिण क्षेत्र अन्तर्गत वर्ष 2019 में हुए सीएए को लेकर बवाल हुआ था। इस मामले में अभियुक्त जीशान पुत्र ताजुद्दीन निवासी मौहल्ला कुरैशियान थाना दक्षिण फरार था। उसे कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जीशान के अधिवक्ता ने उसकी जमानत के लिए अर्जी न्यायालय में प्रस्तुत की। जमानत याचिका की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावी क्षेत्र कोर्ट संख्या दो सर्वेश कुमार पांडेय की अदालत में हुई।

जीशान के अधिवक्ता ने उसकी जमानत के लिए कोर्ट के सामने कई तर्क रखे। वहीं अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र राठौड़ ने जमानत याचिका का विरोध किया।

न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद मामले के समस्त तथ्यों, परिस्थितियों को देखते हुए जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top