Bihar

हत्याकांड के फरार 8 आरोपियो के घर चिपकाया गया न्यायालय का इश्तेहार

इश्तेहार चिपकाते पुलिस कर्मी

पूर्वी चंपारण,04 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के चकिया थाना क्षेत्र के कोयलाबेलवा पंचायत स्थित बखरी गांव के एक युवक के हत्या में शामिल आठ फरार अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने बुधवार को न्यायालय का इस्तेहार चिपकाया।

इस अवसर पर पुलिस ने डुंगडूगी बजवा कर लोगों को जानकारी दी कि दो दिन में सभी अभियुक्त न्यायालय में हाजिर नहीं होते है तो उनके घर कुर्की जब्ती की कारवाई की जाएगी।हत्या में शामिल जिन अभियुक्तों के घर पर न्यायालय का इस्तेहार चिपकाया गया है, उनमे बांसघाट कोंहिया गांव के अब्दुल्लाह अंसारी, जैनुल्लाह अंसारी, वसीम अकरम, साहिल मंसूरी, अरमान मंसूरी, सरफराज अंसारी, बिकाऊ मियां उर्फ़ अकबर मियां व सज्जाद आलम शामिल है। उल्लेखनीय है,कि बीते मुहर्रम के दिन बांसघाट बाजार से मुहर्रम का मेला देख लौट रहे कोयलाबेलवा के बखरी गांव निवासी अरबाज आलम व उसके चचेरे भाई आजाद अली को उक्त अभियुक्तों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमे ईलाज के दौरान अरबाज आलम की मौत हो गयी।

इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ़्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही थी। लेकिन सभी अभियुक्त फरार है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायालय में समर्पण के लिए इस्तेहार उनके घर चिपकाया है व डुंगडूगी बजवा कर कहा गया है कि दो दिन में न्यायालय में हाजिर हो नहीं तो कुर्की जप्ती कि करवाई की जाएगी। मौके पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार के अलावे पीएसआई मो अफजल, सानू गौरव, मौसम कुमार सहित पुलिस बल उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top