HimachalPradesh

एनईपी के तहत सभी विषयों का पाठ्यक्रम तैयारः प्रो शशि

कुलपति की अध्यक्षता में शासक मंडल की 30वीं बैठक संपन्न

हमीरपुर, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के शासक मंडल (बोर्ड ऑफ गवर्नर) की 30वीं बैठक बुधवार को कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व में आयोजित शैक्षणिक परिषद, वित्त समिति और भवन व निर्माण समिति के बैठकों में पारित प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) के तहत संशोधित राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क, अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट के प्रारूपों सहित अन्य विषयों के प्रस्ताव शामिल है। इसके अलावा शैक्षणिक परिषद द्वारा विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रमों को भी स्वीकृति प्रदान की गई, जिन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बनाया गया है। नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विद्यार्थियों के प्रवेश प्रक्रिया संबंधित प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।

प्राध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

कुलपति ने बीओजी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि तकनीकी विवि पहली बार नियमित रूप से प्राध्यापकों की भर्ती कर रहा है, जिसमें प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुलपति ने कहा कि तकनीकी विवि परिसर में आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य के 32 व प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी का एक पद भरा जा रहा। तकनीकी विवि के कुलसचिव एवं बीओजी के सदस्य सचिव कमल देव सिंह कंवर ने सभी प्रस्ताव प्रस्तुत किए, जिसमें संबंधित शिक्षण संस्थानों से प्रतिवर्ष प्लेसमेंट होने वाले विद्यार्थियों का ब्यौरा तकनीकी विश्वविद्यालय को भेजने का प्रारूप शामिल है। वहीं, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर में भी शोध केंद्र खोलने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।

ये बीओजी सदस्य रहे मौजूद

बैठक में बीओजी सदस्यों में भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, प्रो एचएम सुर्यावंशी निदेशक एनआईटी हमीरपुर, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जय देव उपस्थित रहे, जबकि आभासी माध्यम से संदीप कदम तकनीकी शिक्षा सचिव, प्रो नवीन कुमार कुलपति चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, प्रो भोला राम गुर्जर निदेशक राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़, डॉ सुदर्शन कुमार आईआईटी मुंबई, अक्षय सूद निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग, डॉ अरुण भारद्वाज व रामानंद शर्मा जुड़े।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top