
अलीपुरद्वार, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के कालचीनी प्रखंड के अधीन राजाभात चाय बागान में तेंदुए के हमले में एक महिला चाय श्रमिक की साहस से उसकी जान बाल-बाल बच गई। हालांकि तेंदुए से संघर्ष के दौरान महिला बुरी तरह घायल हो गई है। घायल महिला का नाम सकीला अंसारी है। महिला लताबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में चिकित्साधीन है।
सूत्रों के अनुसार, रोज की तरह बुधवार को भी राजाभात चाय बागान में श्रमिक चाय की पत्ती तोड़ रही थी। तभी अचानक एक तेंदुआ ने सेक्शन नंबर-9 में काम कर रही महिला श्रमिक सकीला पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला ने साहस का परिचय देते हुए तेंदुए से भिड़ गई। आखिर में महिला का संघर्ष रंग लाया और वह अपनी जान बचाने में कामयाब रही। हालांकि, इस दौरान वह बुरी तरह जख्मी हो गई। बाद में अन्य श्रमिक मौके पहुंचे और घायल सकीला को बरामद कर लताबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां सकीला इलाजरत है। इस घटना के बाद चाय बागान में दहशत का माहौल है। श्रमिकों और घायल महिला के परिवार ने बागान में पिंजरा लगाने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
