जलपाईगुड़ी, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के राजगंज ब्लॉक के साहूडांगी संलग्न इलाके में हाथी के हमले से एक दंपति बाल-बाल बच गये। घटना शनिवार देर रात की है। व्यक्ति का नाम शशि चंद्र बर्मन है।
शशि चंद्र ने बताया कि बीती देर रात बैकुंठपुर जंगल से एक हाथी रिहायशी इलाके में घुस आया। बाद में हाथी अचानक चाय बागान का गेट तोड़ कर उसके सामने आ धमका। उस वक्त मैं अपनी पत्नी के साथ घर से निकल रहे थे। अचानक अपनी आंखों के सामने एक विशालकाय हाथी को देखकर घबरा गए। गनीमत रही कि वे लोग बाल-बाल बच गए। बाद में घटना की सूचना पाकर आमबाड़ी रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और हाथी को घंटों की मशक्कत के बाद जंगल की ओर भेजा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार