Jharkhand

दुमका में कार और बाइक की टक्कर में दंपति की मौत, सड़क पर लगाया जाम

दुर्घटना के बाद जाम करते ग्रामीण

दुमका, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुमका भागलपुर स्टेट हाईवे पर कुंजी गांव के समीप बाइक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर होते ही महिला दूर जा गिर गई की और उसके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार व्यक्ति दोनों पति-पत्नी थे। वे बाइक होंडा एसपी 125 (जेएच 04एक्स 2903) से हंसडीहा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार टाटा पंच कार (डब्ल्यूबी 40 एवी 6616) श्राद्ध का कार्ड का वितरण करने के लिए नोनीहाट कचुआ, कुसुमडीह आ रही थी।

इस बीच कुजी गांव के पास कार चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार और बाइक में टक्कर हो गई। यह घटना ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में हुई। मृतक हंसडीहा थाना क्षेत्र के तुलसी गांव निवासी झारो राय (30) और उसकी पत्नी हीरा कुमारी (24) हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद हंसडीहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच घायल दंपति को जीप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले गयी, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस कार को जब्त कर हंसडीहा ले आयी। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। अधिकारियों के सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजे देने के आश्वासन पर जाम हटा और परिचालन सुचारू हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top