गढ़ी मोहल्ला में हुई वारदात, घटना सीसीटीवी में कैद
रोहतक, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । गढ़ी मोहल्ला में चुनावी रंजिश के चलते हमलावरों द्वारा एक दपंति पर जानलेवा हमला कर दुकान व मकान पर भी पथराव करने का मामला सामने आया है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गढ़ी मोहल्ला निवासी कुंदन लाल ने बताया कि फाग वाले दिन शाम को वह अपनी पत्नी के साथ घर बाहर बैठे हुए थे, तभी अजय उर्फ काली, बौनना, पोटिंग, अमित, डीसी उर्फ अंकित व 10-15 अन्य युवक लाठी डंडे लेकर वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। साथ ही हमलवारों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़े और घर में भी पथराव किया। इसके बाद हमलावरों ने उसकी दुकान में भी तोडफोड की। पीडित ने आरोप लगाया कि चुनावी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है, क्योकि वार्ड तीन से महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही थी, जोकि हार गई और इसी रंजिश के चलते महिला के पति ने यह हमला करवाया है। पुलिस ने इस संबंध में कुंदन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
