Delhi

अवैध संबंध के शक में की युवक की हत्या, दंपति गिरफ्तार

हत्या के मामले में गिरफ्तार दंपति की फोटो

नई दिल्ली, 23 मई (Udaipur Kiran) । दक्षिण दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में अवैध संबंध के शक में पति-पत्नी ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दंपति काे गिरफ्तार कर लिया। दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मृतक की पहचान 32 वर्षीय अरुण महतो के रूप में हुई है। वह बिहार के पटना का रहने वाला था और दिल्ली में किसी काम से आया हुआ था। पुलिस ने उसके शव को मैदानगढ़ी के जंगल में झाड़ियों के बीच से बरामद किया।

डीसीपी के अनुसार अरुण महतो 16 मई को दिल्ली आया था और मैदानगढ़ी में अपने रिश्तेदार नवीन के घर पर ठहरा था। 18 मई की रात उसने अपने भाई अनिल से आखिरी बार बात की। इसके बाद उसका मोबाइल बंद आने लगा। 21 मई को अनिल कुमार ने मैदानगढ़ी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

22 मई की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मैदानगढ़ी तालाब के पास जंगल में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो झाड़ियों में एक युवक की सड़ी-गली अवस्थाल में लाश मिली। जांच में शव की पहचान अरुण महतो के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक अरुण का अपनी रिश्तेदार के मामा सुशील कुमार की पत्नी से प्रेम संबंध था। पुलिस ने सुशील वउसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों टूट गए। दोनों ने अपना अपराध कबूल किया। पूछताछ में आरोपित सुशील ने बताया कि18 मई को उसने अपनी पत्नी का मोबाइल देखा। उसमें एक नंबर से कई बार कॉल आई हुई थी। उसने नंबर की जांच की तो पता चला यह नंबरअरूण का है। उसके बाद आरोपित ने पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अरुण के साथ संबंध होने की बात बताई। आरोपित ने खुलासा कियाकि अवैध संबंध का पता चलते ही उसने हत्या की साजिश रची। उसने पत्नी को कहकर 18 मई की रात को अरुण को मिलने के लिए जंगल मेंबुलाया। अरुण के जंगल पहुंचते ही आरोपित ने पीछे से उस पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने अरुण का मोबाइल फोन और चेकबुक लेकर झाड़ियों में फेंक दिए।

————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top