पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया केस, अभी गिरफ्तारी नहीं
हिसार, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के गांव अग्रोहा में कुछ लोगों ने घर में घुसकर
दंपति व उनके बेटे पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया। आरोपियों ने उनका मोटरसाइकिल
भी तोड़ डाला। घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में अग्रोहा निवासी ओमप्रकाश ने मंगलवार को बताया
कि उनका जमीन को लेकर पुलिस में एक मामला है। इस संबंध में पुलिस ने रविवार को उसे
अग्रोहा थाना बुलाया गया था, जिसमें उसने अपने बयान दर्ज कराए। उन्होंने बताया कि जब
वह वापस अपने घर आ रहा था, तो रास्ते में रमेश और उसके बेटे सन्नी व रणबीर ने जान से
मारने की धमकी दी।
ओमप्रकाश ने बताया कि फिर रात को उनके घर रमेश, सन्नी
और रणबीर समेत 3 से 4 अन्य लोग घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मेरी
पत्नी रामपति के कानों की बुजली पत्ती को रमेश और सन्नी निकाल कर ले गए और मारने की
कोशिश की, कपड़े फाड़ दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि रमेश के हाथ में पिस्तोल भी था।
उन्होंने शराब पी रखी थी। ओमप्रकाश ने कहा कि आरोपियों ने उसे और उसके लड़के सुनील
को भी चोटें मारी और उनका मोटरसाइकिल भी तोड़ दिया। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने धमकी
दी कि उसके दोनों लड़कों को जान से मारेंगे। आरोपियों ने उनके घर के गेट की जाली भी
तोड़ दी। परिवार के लोगों ने मुझे मेरी पत्नी व बेटे को चोट लगने के कारण अग्रोहा मेडिकल
कॉलेज में दाखिल करवाया। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी
की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर