Gujarat

सूरत की सड़कों पर दौड़ेगी देश की पहली टेस्ला साइबर ट्रक कार

टेस्ला साइबर ट्रक  कार

-सूरत के उद्यमी ने दुबई से मंगवाई 30 गुना मजबूत स्टेनलेस स्टील की बॉडी वाली कार

सूरत, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सूरत के उद्यमी बिल्डर व भामाशा के नाम से प्रख्यात लवजी बादशाह ने 51 लाख रुपये की टेस्ला साइबर ट्रक दुबई से मंगवाई है। अपनी अनोखी डिजाइन के कारण यह कार अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इसकी खासियत है कि यह टैंक की तरह बॉडी वाली कार है, जो 30 गुना मजबूत स्टेनलेस स्टील से बनी है। उद्यमी लवजी बादशाह ने इस कार पर अपने घर का नाम गोपिन लिखवाया है।

दुबई पासिंग के साथ यह कार पहले मुंबई और वहां से सूरत पहुंची है। टेस्ला कंपनी की बनाई यह कार अभी भारत में नहीं बिक रही है। कंपनी ने इसे भारत में लांच करने की अपनी कोई योजना भी घोषित नहीं की है। कंपनी मॉडल 3 और मॉडल वाई के जरिए भारतीय बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है। हालांकि इन सबों के बीच उद्यमी लवजी बादशाह ने बाजी मारते हुए दुबई से इसे मंगवाया है। टेस्ला साइबर ट्रक कार की डिजाइन बिल्कुल अलग किस्म की है। यह कार रोबोटिक और किसी टैंक की तरह दिखाई देती है। साइबर ट्रक कार की ग्लास बुलेटप्रूफ है। इसके अलावा इसमें एडजस्टेबल एयर सस्पेंशन सिस्टम है, जो किसी तरह के रास्ते के लिए अनुकूल है। यह कार सिटी ड्राइविंग से लेकर ऑफ रोड एडवेंचर के लिए भी डिजाइन की गई है।

बेटियों को दे चुके हैं 100 करोड़ रुपये के बांड

बिल्डर उद्यमी लवजी बादशाह अपने सेवा कार्य के लिए भी प्रख्यात हैं। उन्होंने सुकन्या बॉण्ड के तहत बेटियों के नाम से 100 करोड़ रुपये के बॉण्ड जारी किए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘बेटी बचाओ’ अभियान से प्रभावित होकर सूरत के उद्यमी बिल्डर लवजी बादशाह ने पाटीदार बेटियों के लिए सुकन्या बॉण्ड शुरू किया है। इसके तहत 2015-2016 में जन्म लेने वाली 10 हजार पाटीदार कन्याओं के लिए 200 करोड़ की बादशाह सुकन्या योजना का शुभारंभ किया है। इसमें सूरत की 969 बेटियों को 2-2 लाख रुपए का बॉण्ड अर्पण किया गया है। 5 हजार बेटियों को अब तक 100 करोड़ का बॉण्ड दिया जा चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top