—दो मंजिले जलयान के अंदर सजावट, रंगरोगन होगा,किराया और रूट भी निर्धारित होगा
वाराणसी,15 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश के पहले हाइड्रोजन जलयान ने रामनगर राल्हपुर स्थित मल्टी-मॉडल टर्मिनल पर लंगर डाल दिया है। जून माह के अंतिम सप्ताह में कोलकाता से चला हाइड्रोजन जलयान जलमार्ग-1 हल्दिया- वाराणसी रूट से रविवार शाम को नमोघाट पर पहुंच गया। देर शाम जलयान को मल्टी-मॉडल टर्मिनल राल्हपुर लाया गया। कोच्चि शिपयार्ड से समुद्री मार्ग से होते हुए जलयान कोलकाता पहुंचा था। मल्टी-मॉडल टर्मिनल पर जलयान के अंदर सजावट, रंगरोगन आदि के कार्य को पूरा किया जाएगा। भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार जलयान को काशी से चुनार वाया प्रयागराज तक चलाने की तैयारी है। हाइड्रोजन जलयान का संचालन पर्यटन विभाग की ओर से किया जाएगा। किराया और रूट भी निर्धारित होगा। खास बात यह है कि हाइड्रोजन ऊर्जा से चलने वाले इस जलयान से गंगा में प्रदूषण नहीं होगा। कोच्चि शिपयार्ड में इसे तैयार किया गया है। दो मंजिले इस जलयान में यात्रियों को अनूठा अनुभव होगा। हाइड्रोजन से भरे सिलिंडर से इसका संचालन किया जाएगा। इसके लिए प्लांट भी लगाए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला