HEADLINES

सफदरजंग अस्पताल में देश के पहले समर्पित बाल चिकित्सा एंडोस्कोपी केन्द्र की शुरुआत

सफदरजंग अस्पताल के   चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) संदीप बंसल

नई दिल्ली, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सफदरजंग अस्पताल ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। गुरुवार को वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल (एसजेएच) में एक अत्याधुनिक समर्पित पीडियाट्रिक एंडोस्कोपी सूट और 10-बिस्तर वाले डे केयर विभाग की शुरुआत की गई है। इस केन्द्र में बच्चे के गले में सिक्के और कोई भी चीजे फंसने के स्थिति में यह केन्द्र उसका उपचार करेगा। यह केन्द्र गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपेटोलॉजी विकारों वाले बच्चों के लिए नैदानिक ​​और चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करेगा। यह सुविधा निःशुल्क है, जो समय से पहले जन्मे बच्चों सहित 18 वर्ष तक के बच्चों को सेवा प्रदान करेगी।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ) संदीप बंसल ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में डेकेयर सुविधा के साथ एक बाल चिकित्सा एंडोस्कोपी इकाई स्थापित की गई है। यह अपने आप में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि यह सुविधा नैदानिक ​​और चिकित्सीय सेवाएं, यानी नैदानिक ​​और उपचार सेवाएं, दोनों एक ही स्थान पर प्रदान करती है, जो भारत सरकार द्वारा पहली बार प्रदान की जा रही है, खासकर उन बच्चों के लिए जो बहुत छोटे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top