Assam

राभा हासोंग स्वायत्तशासित परिषद चुनाव की मतगणना शुरू

गुवाहाटी, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राभा हासोंग स्वायत्तशासित परिषद (आरएचएसी) चुनाव की गणना शुक्रवार सुबह शुरू हाे गई और देर शाम तक परिणाम आ जाएंगे। गत 2 अप्रैल को स्वायत्तशासित परिषद के 36 में से 33 सीटाें के लिए 68.58 प्रतिशत मतदान हुआ था।

राभा हासोंग स्वायत्तशासी परिषद की 36 सीटें हैं, जिनमें 20 सीटें ग्वालपाड़ा जिले के और 16 पंचायतें कामरूप जिले के अंतर्गत हैं। इस चुनाव में ग्वालपाड़ा जिले के वार्ड 20 नं. जयरामकुची पंचायत में भाजपा समर्थित उम्मीदवार प्रेमाजली राभा, कामरूप जिले के 23 नं. खालिहाकोट पंचायत में राभा हासोंग संयुक्त संघर्ष समिति के उम्मीदवार नगरमल स्वर्गीयारी और 25 नं. हाहिम पंचायत में राभा हासोंग संयुक्त संघर्ष समिति के उम्मीदवार सोनाराम राभा पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। आज सुबह मतगणना शुरू हो गई है।इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। गत 2 अप्रैल काे 33 सीटाें के लिए मतदान हुआ था।

इस चुनाव में 4 लाख 45 हजार 586 मतदाताओं में से 68.58 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। इस बार राभा हासोंग स्वायत्तशासित परिषद के चुनाव में भाजपा और राभा हासोंग संयुक्त संघर्ष समिति ने मिलकर एनडीए के बैनर तले भाग लिया था। भाजपा ने 6 और राभा हासोंग संयुक्त संघर्ष समिति ने 30 क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे थे। उम्मीद की जा रही है कि परिषद में इस बार पुनः भाजपा व राभा हासोंग संयुक्त संघर्ष समिति काे बहुमत मिलेगा है। इस बार 36 क्षेत्रों में से 25 क्षेत्र जनजातीय, 6 क्षेत्र महिलाओं के लिए और 11 क्षेत्र अनारक्षित हैं।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top