


कैथल, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया कि सीवन, पूंडरी व कलायत नगर पालिका चुनाव में मतगणना का कार्य बुधवार को शांति पूर्ण, निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया गया। मतगणना प्रक्रिया के दौरान सामान्य पर्यवेक्षक वंदना दिसोदिया, पुलिस पर्यवेक्षक धारणा यादव ने पूरी निगरानी रखी। सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए थे। नगर पालिका सीवन में अध्यक्ष पद के लिए सात प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें से हेमलता ने कुल 3594 वोट प्राप्त करके विजय हासिल की है, जबकि शैली मुंजाल 3331 वोट प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान पर रही।
नगर पालिका कलायत में अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से अंकित राणा ने 5824 वोट प्राप्त करके जीत हासिल की, वहीं दूसरे स्थान पर मेनपाल राणा रहे, जिन्हें 2862 वोट प्राप्त हुए। पूंडरी नगर पालिका में प्रधान पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनावी रण में थे, इनमें से बबली गोस्वामी ने 4827 वोट प्राप्त करके विजय हासिल की। वहीं 3498 वोट प्राप्त करके गुड्डी देवी दूसरे स्थान पर रही।
उन्होंने बताया कि पूंडरी के आरओ एवं कैथल एसडीएम अजय सिंह, कलायत के आरओ एवं एसडीएम अजय हुड्डा, सीवन के आरओ एवं गुहला एसडीएम कैप्टन प्रमेश कुमार की देखरेख में तीनों जगह अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाया गया। यह मतगणना कलायत नगर पालिका के लिए नगर पालिका कार्यालय भवन में, पूंडरी नगर पालिका के लिए एंग्लो संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूंडरी में तथा सीवन नगर पालिका के लिए राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुई। सभी विजयी उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रमाण-पत्र भी दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा
