Haryana

हरियाणा: टैब का लॉक तोड़ने वाले विद्यार्थियों की होगी काउंसलिंग

– विद्यालय मुखिया टैब का करेंगे निरीक्षण

चंडीगढ़, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सरकारी स्कूलों में टैब का लॉक तोड़ने वाले विद्यार्थी शिक्षा विभाग के लिए मुसीबत बन चुके हैं। टैब का लॉक तोड़कर दूसरी साइटें चलाने वाले विद्यार्थियों की अब काउंसलिंग करवाई जाएगी। उन्हें दूसरी साइटों के दुष परिणामों से अवगत कराते हुए मानसिक रूप से इस बात के लिए तैयार किया जाएगा कि वह टैब से केवल पढ़ाई ही करें।

शिक्षा विभाग की ओर से शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए शिक्षकों को टैब संचालन और ट्रैक के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों को विद्यार्थी वार प्रगति की निगरानी रिपोर्ट तैयार करनी होगी। यही नहीं विद्यार्थी घर पर टैब का सही उपयोग करें, इसको लेकर अभिभावकों से भी संपर्क साधा जाएगा। शिकायतों के आधार पर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर टैब का सही संचालन और निगरानी के निर्देश दिए हैं।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी टैब के दुरुपयोग को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगा चुके हैं। शिक्षा मंत्री की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि जो विद्यार्थी टैब का लॉक खोलकर दूसरी साइटें देखते हैं, उनकी निगरनी रखी जाए।

अब विभाग ने फैसला लिया है कि टैब का लॉक तोड़ने वाले विद्यार्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी, ताकि वे नकारात्मकता की ओर न बढ़ें और जिस उद्देश्य के लिए टैब दिए गए हैं उसका सदुपयोग हो सके। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अभी हाल ही में शिक्षा अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए थे कि जहां पर नेटवर्क से संबंधित शिकायतें हैं, उनका हल किया जाए और टैब से विद्यार्थियों की पढ़ाई सुनिश्चित करने के साथ उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाए। होनहार विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने और अपना करियर चुनने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाए।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर विद्यालय मुखियाओं को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने विद्यालय में टैब का समुचित उपयोग करने वाले शिक्षकों व विद्यार्थियों को निर्देशित करें। यही नहीं समय-समय पर विद्यार्थियों के टैब का निरीक्षण भी करें और देखें कि पोर्टल सही तरीके से काम कर रहा है। इसके साथ ही शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक शिक्षक और विद्यार्थी अपना टैबलेट लेकर कक्षा में आएं।

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top