Uttar Pradesh

कृषि से बीटेक एवं एमटेक के लिए 21 से शुरू होगी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन

कृषि से बीटेक एवं एमटेक के लिए 21 से शुरु होगी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन

कानपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूपी कैटेट परीक्षा का परिणाम आने के बाद अब कृषि से बीटेक एवं एमटेक के लिए 21 जुलाई से काउंसलिंग ​रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया प्रथम चरण के तहत सिर्फ तीन दिन ही चलेगी। ऐसे में यूपी कैटेट परीक्षा पास जो छात्र बीटेक एवं एमटेक में प्रवेश चाहते है तो 23 जुलाई तक रजि​स्ट्रेशन करवा लें।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर से संचालित कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर एनके शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि तकनीकी शिक्षा के लिए अब छात्र-छात्राओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कम फीस में प्रवेश लेकर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की सुविधा जनपद के एकमात्र कृषि इंजीनियरिंग महाविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप के साथ प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि यूपी कैटेट के माध्यम से परीक्षा पास करने वाले छात्र छात्राएं अब बीटेक, एमटेक कोर्स में कृषि विश्वविद्यालय कानपुर से संबद्ध डॉ भीम राव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय इटावा में ऑनलाइन काउंसलिंग में (सीएसए कानपुर) का चयन कर इस कॉलेज में चल रहे कोर्स में प्रवेश ले सकते है। उन्होंने बताया कि यूपी कैटेट का रिजल्ट आ चुका है। ध्यान रहे कि प्रवेश के लिए प्रथम काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन आगामी 21 से 23 जुलाई तक ही होगा। डा.शर्मा ने बताया कि हॉस्टल के साथ अन्य सभी जरूरी सुविधाओं से परिपूर्ण जनपद का यह कृषि इंजीनियरिंग कालेज आने वाले सभी नए छात्रों के प्रवेश के लिए खुला है। जिसमे छात्र छात्राएं एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में यूपी कैटेट एवं जेई मेन्स के माध्यम से ईसी, सीएस, एमई में प्रवेश लेकर अपना करियर और भविष्य बना सकते हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top